Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बड़ा झोलमाल: फर्जी पेंशनभोगियों ने सरकार को लगाया कई करोड़ों का चूना, अब विभाग ने…

सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डाॅ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब के सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा पेंशन योजना के तहत राज्य के लाखों लोगों को पेंशन दी जाती है और लगभग 1,07,571 लोग गलत तरीके से पेंशन ले रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग ने 1,07,571 पेंशनधारकों से 44.34 करोड़ रुपये की वसूली की है।

डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 33,48,989 पेंशनभोगियों को पेंशन योजना के तहत पेंशन दी गई। इसमें से कई लोग गलत तरीके से पेंशन ले रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही विभाग ने राज्य भर में सर्वे कराया, जिसमें पता चला कि 1,07,571 लोगों को गलत तरीके से पेंशन मिली है। इनमें से 1,06,521 पेंशनभोगियों की मृत्यु हो गई थी, जिनकी पेंशन उनके परिवार के सदस्य ले रहे थे।

इसके अलावा 476 पेंशनभोगी एनआरआई और 574 सरकारी पेंशनभोगी थे। उन्होंने कहा कि गलत पेंशनधारियों से 41.22 करोड़ रुपये की वसूली की गयी है। मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल माह के दौरान 3,797 लाभार्थी अपात्र पाए गए हैं, जिनसे 3.12 करोड़ रुपये की वसूली की गई है और इसके तहत कुल 44.34 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।

राज्य पेंशन योजना. कैबिनेट मंत्री डाॅ. बलजीत कौर के मुताबिक, अमृतसर जिले में सबसे ज्यादा 5,375 लोग गलत तरीके से पेंशन ले रहे थे, जिनसे 3.5 करोड़ रुपये वसूले गए हैं। इसी तरह, बरनाला में 3402 पेंशनभोगियों से 1.77 करोड़ रुपये, बठिंडा में 16099 से 1.08 करोड़ रुपये, फरीदकोट में 2546 से 95.15 लाख रुपये, फतेहगढ़ साहिब में 3049 से 61.38 लाख रुपये, फिरोजपुर में 4018 से 48.52 लाख रुपये,फाजिल्का में 4965 से 80.24 लाख रुपये बरामद कर लिए गए है।

Exit mobile version