Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा पंजाब को बदनाम करने की साजिश रच रही : मलविंदर कंग

चंडीगढ़/ अमृतसर/ जालंधर: भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा किए गए ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने पलटवार किया है। एक्स पर जाखड़ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री आनंदपुर साहिब के नवनिर्वाचित सांसद और आप पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने भाजपा पंजाब अध्यक्ष को याद दिलाया कि अवैध ड्रग्स महाराष्ट्र और गुजरात से पंजाब पहुंचते हैं। दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है।

कंग ने कहा कि यह भाजपा सरकारों की विफलता और भाजपा द्वारा नशा माफिया को संरक्षण देने का ही नतीजा है कि इतनी बड़ी मात्र में अवैध ड्रग्स भारत पहुंच रहा है।
कंग ने कहा कि भाजपा हमेशा पंजाब को बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है। लेकिन, यह देखकर दुख होता है कि पंजाब का बेटा होने का दावा करने वाले सुनील जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयानबाजी करते रहते हैं और कभी पंजाब, यहां के लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते।

उन्होंने कहा कि जाखड़ केंद्र, महाराष्ट्र और गुजरात में अपनी सरकारों से नशे में हो रही वृद्धि के बारे में क्यों नहीं पूछते? उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सुनील जाखड़ यह भूल गए हैं कि भाजपा-शिअद सरकार ने ही पंजाब में नशा माफिया की जड़ें लगाई थी।

कंग ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले दिन से ही पंजाब से नशा माफिया को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। मान सरकार का नशा माफिया विरोधी रुख यह सुनिश्चित करेगा कि पंजाब से नशा खत्म हो और हमारे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल और स्वस्थ हो।

Exit mobile version