Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP नेता Rana Sodhi ने की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya से मुलाकात, कहा-जल्द होगा PGI का शिलान्यास

फिरोजपुर: केंद्र सरकार द्वारा फरवरी के शुरुआती दिनों में फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सैंटर का शिलान्यास करके सीमावर्ती जिले के लोगों को नए वर्ष का शानदार तोहफा दिया जाएगा। इस बात का खुलासा भाजपा के राष्ट्रीय विशेष आमंत्रित सदस्य डा. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात के दौरान किया है।

राणा सोढ़ी ने कहा कि फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सैंटर के जल्द निर्माण शुरू करने तथा मैडिकल कॉलेज की मांग को लेकर उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने फिरोजपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने की बात भी कही। राणा ने कहा कि पीजीआई के निर्माण से जहां सीमावर्ती लोगों को अपने जिले में ही उच्च स्वास्थ्य सेवाए मिलेगी, वहीं मुक्तसर, फाजिल्का, अबोहर सहित मोगा के लोग भी इसका लाभ उठा पाएंगे। उन्होंने कहा कि पीजीआई खुलने के बाद हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार के साधन मुहैया होंगे।

राणा सोढ़ी ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा भी पीजीआई की मांग को लेकर लगातार हस्ताक्षर अभियान, ई-मेल, टविटर सहित पोस्टर लगाकर अभियान चलाया जा रहा है ताकि सरकार जल्द पीजीआई का निर्माण करवा सके। सोढ़ी ने कहा कि उनकी बात सुनने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने विश्वास दिलवाया कि 2023 में जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा पीजीआई का नींव पत्थर रखवाकर निर्माण युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा ताकि अंर्तराष्ट्रीय हिन्द-पाक सीमा के साथ सट्टे लोगों को बेहतरीन सेहत सुविधाए मिल सके।

Exit mobile version