Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पार्टी से नाराज BJP नेता Vijay Sampla शिरोमणि अकाली दल में हाे सकते हैं शमिल : सूत्र

होशियारपुर: लोकसभा चुनाव के दौरान सियासत पूरी तरह से गरमाई हुई है। असंतुष्ट नेता अपनी छवि बरकरार रखने के लिए पार्टियां बदल रहे हैं। इसी तरह कांग्रेस छोड़ने के बाद डॉ. राज कुमार चैबेवाल आप में शामिल हो गए थे और अब बीजेपी में हैं विजय सांपला जो पंजाब अध्यक्ष, केंद्रीय राज्य मंत्री, एससी एसटी कमीशन के चेयरमैन रह चुके हैं, बीजेपी आलाकमान से नाराजगी के चलते आज बीजेपी छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते हैं।

कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि उनकी कांग्रेस से बातचीत चल रही है, लेकिन सूत्रों की मानें तो शिरोमणि अकाली दल कांग्रेस से काफी मजबूत दिख रही है। विजय सांपला के शिअद में जाने के पीछे का कारण पता लगाया जा सकता है, क्योंकि उन्हें होशियारपुर सीट से टिकट नहीं दिया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि बीजेपी होशियारपुर से विजय सांपला को मैदान में उतारेगी लेकिन बीजेपी ने मौजूदा सांसद की पत्नी अनीता सोम प्रकाश को टिकट दे दिया। इससे परेशान होकर विजय सांपला आज शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी के गठबंधन के चलते विजय सांपला ने लोकसभा चुनाव जीता था। इसी तरह शिरोमणि अकाली दल भी बीजेपी से अलग होकर अब पंजाब की 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। विजय सांपला होशियारपुर सीट से मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं।

Exit mobile version