Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष ने जालंधर में नशे के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

पटियाला: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा पंजाब की अध्यक्ष जय इंदर कौर ने सोमवार को सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), जालंधर को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने भगत बुद्ध मॉल पार्क, भारगो कैंप, जालंधर पश्चिम में व्याप्त नशे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। जय इंदर कौर ने पार्क में नशीली दवाओं की खुली बिक्री और खपत पर गहरी चिंता व्यक्त की, जोकि नशा तस्करों और नशा करने वालों के लिए एक हॉट स्पॉट बन चुका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय भाईचारा, विशेषकर विशेषकर बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य और तंदरुस्ती के लिए एक बड़ा खतरा है।

जय इंदर कौर ने नशों के खात्मे के वायदों के बावजूद पंजाब की आप सरकार की नशाखोरी पर रोक लगाने में असफल रहने पर जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि आप सरकार की लापरवाही ने नशे के सौदागरों का हौसला बढ़ाया है, जिससे हमारे युवा वर्ग के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो चुका है। अभिभावक अपने बच्चों को लेकर बेहद चिंतित हैं। इसके अलावा एक 16 वर्षीय लड़की को हाल ही में एक दुखद स्थिति का सामना करना पड़ा जब उसे नशे के आदि एक युवक ने धमकी दी। इस मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता जय इंदर कौर ने इस मुद्दे को तुरंत सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को बताया। इस अवसर पर जय इंदर कौर के साथ जिला अध्यक्ष शमा चौहान और जिला जालंधर की पूरी महिला मोर्चा टीम भी मौजूद थी।

Exit mobile version