जालंधर: सीनियर भाजपा नेता अमित तनेजा के छोटे भाई वरूण तनेजा की 8 वर्षीय बेटी सौम्या का 26 जनवरी को निधन हो गया। जिसका अंतिम संस्कार 27 जनवरी सुबह 11 बजे बस्ती गुजां शमशानघाट में किया गया। वहीं इस दुःखद समय में बीजेपी के पंजाब प्रधान अश्वनी शर्मा और महासचिव राजेश बाघा अमित तनेजा के घर पहुंचे और परिवार से मिल कर दुःख सांझा किया।