Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BJP अध्यक्ष Sunil Jakhar ने PM Modi को लिखा पत्र, Adampur Airport का नाम श्री गुरु रविदास एयरपोर्ट रखने की अपील की

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को तीसरी बार इस प्रतिष्ठित पद पर पहुंचने के लिए पंजाब के लोगों की ओर से शुभकामनाएं भेजी हैं इसके आसपास के लोगों से भी अपील की गई है। अपने पत्र में सुनील जाखड़ ने प्रधानमंत्री का ध्यान दो मुद्दों की ओर आकर्षित किया है जिनका लोगों के मन पर गहरा भावनात्मक और आध्यात्मिक प्रभाव पड़ता है। ये मुद्दे समाज के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता से भी जुड़े हैं।

सुनील जाखड़ ने लिखा है कि पंजाब की पुरानी मांग है कि आदमपुर एयरपोर्ट का नाम महान गुरु भगत रविदास जी के नाम पर रखा जाए। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने भी अपने पंजाब दौरे के दौरान ऐसी इच्छा जाहिर की थी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो यह पंजाब के लोगों की लंबे समय से लंबित मांग पूरी होगी।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र में आगे लिखा है कि अब जब दिल्ली के तुगलकाबाद में गुरु रविदास मंदिर को उसके मूल गौरव को बहाल करने के लिए पुनर्निर्माण किया जा रहा है, इसलिए गुरु रविदास मंदिर के आसपास के क्षेत्र को वाटिका (बगीचे) के रूप में विकसित करने पर विचार करना फायदेमंद होगा। यह जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को पूज्य गुरु रविदास जी के समतावादी दर्शन से जोड़ने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह गुरु रविदास जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और सभी धर्मों के सिद्धांतों को बनाए रखने के नरेंद्र मोदी के संकल्प की अभिव्यक्ति होगी।

Exit mobile version