Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NRI शहर फगवाड़ा में ब्लैकआउट 22 घंटे लंबे बिजली कट से लोगों में हाहाकार, पानी तक को तरसे लोग, होटलों में बिताई रात

फगवाड़ाः एक तो बरसात के कारण चिपचिपाहट वाली गर्मी और ऊपर से बिजली के लंबे कट ने लोगों को परेशान करके रख दिया। अनिवासी भारतीयों (NRI) के शहर फगवाड़ा में 22 घंटे के कट ने जहां लोगों को होटलों में कमरे लेने पर मजबूर कर दिया वहीं पर लोगों को पानी के लिए भी इधर-उधर भटकना पड़ा। बिजली के इतने लंबे कट ने लोगों को तरसा कर रख दिया।

होटलों में मालिकों ने कमरों के रेट बढ़ा दिए। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक-एक कमरा फगवाड़ा शहर में तीन-तीन हजार रुपए में चढ़ा। पिछली रात शहर के बड़े से लेकर छोटे सारे होटल पैक थे।

22 घंटे के लंबे कट के कारण लोगों के घरों में लगे इन्वर्टर का भी बैकअप खत्म हो गया। कई घरों में तो मोमबती जलाकर खाना बना। बता दें कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे फगवाड़ा शहर के पॉश एरिया सतनामपुरा, आदर्श नगर, राजा गार्डन, संतोखपुरा, मनसा देवी और आसपास के इलाकों जो कि हदियाबाद फीडर के तहत आते में कट लगा था।

जब लोगों ने विभाग में फोन कर पूछा तो बताया गया कि ट्रांसफार्मर का काम चल रहा है दोपहर को साढ़े तीन बजे तक बिजली आ जाएगी। जब चार बजे तक भी बिजली नहीं आई और घरो में लगे इन्वर्टर भी जवाब देने लगे को लोगों ने विभाग के अधिकारियों से फिर संपर्क साधा, आगे से फिर जवाब मिला कि साढे़ आठ बजे तक लाइट आ जाएगी। लेकिन साढ़े नौ बजे जब पूरा ब्लैक ऑउट हो गया तो लोग हदियाबाद में बिजली महकमे के दफ्तर में जा पहुंचे। लोगों को इकट्ठा होता देख दफ्तर में मौजूद कर्मचारी दफ्तर को ताला लगाकर मौके से चुपचाप निकल गए।

देर रात जब लोगों ने एसडीओ को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि ग्यारह बजे तक बिजली आ जाएगी। लेकिन साढ़े ग्यारह बजे मात्र दो मिनट के लिए लाइट आई और उसके बाद सुबह साढ़े सात बजे आधे घंटे के लिए लाइट आई और फिर से कट लग गया।

लोगों का कहना है कि भगवंत मान सरकार जो कि दावा करती है कि लोगों को बिना कट बिजली देंगे ने फगवाड़ा शहर में इतना लंबा कट लगाकर इतिहास रच दिया है। लोगों का कहना है कि आज तक फगवाड़ा में कभी इतना लंबा कट नहीं लगा।

Exit mobile version