मोहाली: पंजाब पुलिस द्वारा प्रदेश में शरारती तत्वों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत मोहाली पुलिस ने चोरी की गई कार बरामद की, जिसमें से लाल बत्ती भी मिली है। बीती रात मोहाली के फेज-2 से एक कार चोरी हुई थी, जिसके बाद इंस्पेक्टर सुमित मोर के नेतृत्व में नाकाबंदी कर दो लुटेरों को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान संजय उर्फ मामू और सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस ने लूटेरों को काबू कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।