Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking: CM मान की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देंगे गवर्नर की चिट्ठी का जवाब

राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के पत्र का जवाब देते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल ने यह कहकर पंजाब के शांतिप्रिय लोगों को धमकी दी है कि वह राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे. कल राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने पिछले पत्रों पर भरोसा न करने के लिए सीएम को पत्र लिखा था। अब लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देने के लिए आज सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सीएम ने कहा कि राज्यपाल ने 16 पत्र लिखे हैं, हमने 9 का जवाब दिया है, बाकी पत्र के जवाब तैयार हैं इसलिए जल्द ही जवाब देंगे. राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बात करते हुए सीएम ने कुछ तथ्य पेश किये. उन्होंने कहा कि राज्यपाल आरोप लगा रहे हैं कि राज्य में कानून-व्यवस्था नियंत्रण से बाहर है, लेकिन जब से हमारी सरकार आयी है, 23518 ड्रग तस्कर पकड़े गये, 17632 एफआईआर दर्ज की गयीं, 13.29 करोड़ ड्रग मनी पकड़ी गयी, 66 ड्रग तस्करों की 26.32 करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी है. 753 हार्डकोर गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए, 756 हथियार बरामद किए गए। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है।

उन्होंने राज्यपाल पर बीजेपी का पक्ष लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी नहीं जीतती वहां वो दूसरों को खरीद लेती है या सरकार छीन लेती है, जहां ये संभव नहीं होता वहां वो राज्यपाल के जरिए सरकार के कामकाज में दखल देती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि हम किसी भी स्थिति में पंजाब के लिए समझौता नहीं करेंगे।

 

 

 

Exit mobile version