Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking: पूर्व मंत्री Bharat Bhushan Ashu के घर पर ED ने की छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कांग्रेस नेता भारत भूषण आशु और कुछ अन्य लोगों से संबंधित ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों के मुताबिक, ईडी अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सुरक्षा दस्ते के साथ मिलकर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत लुधियाना और आसपास के लगभग 10 ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी पूर्व मंत्री के कुछ करीबी सहयोगियों के ठिकानों पर भी की जा रही है, जिनमें लुधियाना इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रमन सुब्रमण्यम और पूर्व नगर निगम पार्षद सनी भल्ला शामिल हैंईडी कांग्रेस नेता के खिलाफ खाद्य सामग्री की खरीद एवं परिवहन के ठेके में बिचौलियों के माध्यम से कथित तौर पर रिश्वत लेने, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और शर्तों में कथित अनियमितताओं के आरोपों की जांच कर रही है।पंजाब सतर्कता ब्यूरो की प्राथमिकी के आधार पर पीएमएलए मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आशु को पूर्व में गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उन्हें बाद में जमानत दे दी थी।

ब्यूरो ने लुधियाना में अनाज उठाने के लिए श्रम, ढुलाई और परिवहन संबंधी निविदाओं के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में आशु के खिलाफ मामला दर्ज किया था।आशु पंजाब में खाद्य, नागरिक आपूíत एवं उपभोक्ता मामलों के पूर्व मंत्री और कांग्रेस की पंजाब इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

 

Exit mobile version