Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Jalandhar :  MP Amritpal Singh के भाई सहित एक और आरोपी गिरफ्तार, SSP ने किया खुलासा

जालंधर। पंजाब के जालंधर देहात पुलिस ने श्री खड़ूर साहिब से लोकसभा सांसद और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के भाई हरप्रीत सिंह को ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से करीब पांच ग्राम आइस (क्रिस्टल मेथेम्फेटामाइन, एक प्रकार का ड्रग) बरामद की। जालंधर देहात पुलिस के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने हरप्रीत सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

उसके बाद पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।

हरप्रीत से बरामद ड्रग मेथेम्फेटामाइन बताई जा रही है। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि देर रात ही उसका मेडिकल भी कराया गया। एसएसपी ने कहा कि ड्रग के खिलाफ स्पेशल मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत पिछले तीन सप्ताह से कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं कुछ व्यक्तियों की प्रॉपर्टी सीज की गई है।

एसएसपी ने कहा कि बीते दिन फिल्लौर से जालंधर आते समय देर शाम हरप्रीत सिंह सड़क किनारे अमृतसर नंबर की क्रेटा गाड़ी में नशा कर रहा था। गाड़ी के शीशे भी काले थे और जाली लगी हुई थी। चैकिंग के दौरान गाड़ी में दो व्यक्ति मौजूद मिले।

इसके बाद पुलिस टीम ने उच्च अधिकारियों को सूचना की। मौके पर पहुंचे उच्च अधिकारियों ने गाड़ी की चेकिंग की तो गाड़ी से 4 ग्राम आईस बरामद की गई। इसी के साथ 2 फोन बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान लवप्रीत पुत्र गुरप्रीत निवासी चीमा वार्ड, थाना ब्यास और हरप्रीत उर्फ हैप्पी पुत्र तरसेम सिंह जल्लूपुर खेड़ा के रूप में हुई है। ए

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों से लाइटर सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी लुधियाना से संदीप अरोड़ा नामक शख्स से ड्रग लेकर आया था। आरोपियों ने उस व्यक्ति को पेटीएम के जरिए 10 हजार रुपए भेजे थे। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों आरोपियों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया।

पंजाब के खडूर साहिब सीट से हुई अमृतपाल की जीत
अमृतपाल, पंजाब की खडूर साहिब सीट से लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. अमृतपाल सिंह 197120 वोटों से जीत हासिल की थी।

Exit mobile version