Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Breaking: श्री हरमंदिर साहिब में अब नहीं चढ़ाए जा सकेंगे खिलौने, श्री अकाल तख़्त साहिब और SGPC जल्द करेंगे चर्चा

श्री हरमंदिर साहिब और अन्य गुरुद्वारों में अब खिलौना जहाज चढ़ने की इजाजत नहीं होगी। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ने इस मामले पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष से चर्चा की और जल्द ही अकाल तख्त सचिवालय की ओर से भी कमेटी को पत्र भेजा जाएगा। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें श्री हरमंदिर साहिब के अंदर बैठा एक सेवादार अपने हाथ में एक खिलौना जहाज पकड़े हुए है।

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद अकाल तख्त के जत्थेदार ने कमेटी अध्यक्ष से इस चलन को तुरंत खत्म करने को कहा है. बता दें कि आजकल पंजाब के युवा विदेश जाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं और अपनी इस चाहत को पूरा करने के लिए वे गुरुद्वारा साहिबों में खिलौना जहाज उड़ाते हैं, ताकि उनकी ये चाहत पूरी हो जाए।

Exit mobile version