Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Bribe: विजिलेंस ब्यूरो ने पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के दौरान बुधवार को राजस्व सर्कल चोगावां, जिला अमृतसर में पटवारी के पद पर तैनात हरसिमरतजीत सिंह को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त आरोपी को अमृतसर की तहसील लोपोके के गांव कोहाला निवासी सरमेल सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने वीबी से संपर्क किया था और अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि आरोपी ने उससे रिश्वत मांगने के इरादे से 2019-2020 की जामबंदी में जानबूझकर विकृत किए गए राजस्व रिकॉर्ड में सुधार के लिए 20,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना रेंज अमृतसर में भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा तथा इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version