Amritsar में BSF को मिली संदिग्ध वस्तु से भरी एक बोतल

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के जवानों गश्त के दौरान 28 जुलाई को सुबह खेतों में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब जवानों ने तलाशी अभियान चले तो उन्हें गांव-मोड, अमृतसर के खेत में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु से भरी एक छोटी बोतल बरामद हुई। जिसका कुल वजन 425 ग्राम है। जवानों ने संदिग्ध.

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बलों (बीएसएफ) के जवानों गश्त के दौरान 28 जुलाई को सुबह खेतों में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी। जब जवानों ने तलाशी अभियान चले तो उन्हें गांव-मोड, अमृतसर के खेत में संदिग्ध प्रतिबंधित वस्तु से भरी एक छोटी बोतल बरामद हुई। जिसका कुल वजन 425 ग्राम है। जवानों ने संदिग्ध बोतल को कब्जे में ले लिया है और तलाशी अभियान जारी है। बीएसएफ के सतर्क जवान एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम करने में कामयाब रहे।

- विज्ञापन -

Latest News