BSF ने एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबों को किया नाकाम, 1 किलो हेरोइन की बरामद

फ़िरोज़पुर: भारत-पाक सीमा फिरोजपुर में बीओपी जगदीश के पास फैंस के एरिया में पाकिस्तान से आई एक पेक्ट हेरोइन वजनी एक किलो बीएसएफ द्वारा बरामद कर ली गई है। बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के नशा तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। बीएसएफ जवानों के इलाके में फुट प्रिंट दिखाई दिए, जिसके बाद.

फ़िरोज़पुर: भारत-पाक सीमा फिरोजपुर में बीओपी जगदीश के पास फैंस के एरिया में पाकिस्तान से आई एक पेक्ट हेरोइन वजनी एक किलो बीएसएफ द्वारा बरामद कर ली गई है। बीएसएफ के जवान पाकिस्तान के नशा तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं। बीएसएफ जवानों के इलाके में फुट प्रिंट दिखाई दिए, जिसके बाद सर्च किया गया तो पीले रंग का एक पैकेट बरामद किया गया, जिसकी जाँच करने पर उसमे से एक किलो हेरोइन बरामद हुई।

- विज्ञापन -

Latest News