अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे गश्त करते हुए गांव ढाओन खुर्द, जिला अमृतसर के पास खेत में संदिग्ध वस्तु देखी। क्षेत्र की तलाशी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने पीले चिपकने वाले टेप में लिपटी हुई 1 पैकेट बरामद की, जिसमें हेरोइन (कुल वजन – 570 ग्राम) होने का संदेह था और रस्सी से बना एक हुक बरामद हुआ। बीएसएफ के सतर्क जवान एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने में कामयाब रहे।