Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

BSF के जवानों ने अमृतसर के सीमावर्ती गांवों से एक ड्रोन और हेरोइन की बरामद

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सीमा बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान गांव रोरनवाला खुर्द, जिला अमृतसर के पास खेत में संदिग्ध वस्तु पड़ी देखी। इसके अलावा तलाशी के दौरान बीएसएफ जवानों ने सीमा बाड़ के आगे खेत से 1 ड्रोन के साथ 1 पैकेट नशीला पदार्थ बरामद किया, जिसमें हेरोइन (कुल वजन – 500 ग्राम) होने का संदेह है, जो पीले चिपकने वाले टेप में लिपटा हुआ था। बरामद ड्रोन एक क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मविक 3 क्लासिक, चीन में निर्मित) है। बीएसएफ के सतर्क जवान एक बार फिर तस्करों के नापाक मंसूबे को नाकाम करने में कामयाब रहे।

We are now on WhatsApp. Click to Join

Exit mobile version