Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बस ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 2 सगे भाइयों सहित 3 की मौत

गढ़शंकर : गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर गांव पनाम के पास एक प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिस वजह से बस की चपेट में आने से 2 सगे भाइयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बस को कब्जे में ले लिया। लेकिन, ड्राइवर मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी की तेज रफ्तार बस ने ओवरटेक करते समय गढ़शंकर की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार जोगिंदर कुमार उर्फ नीकू, रमनदीप कुमार उर्फ रॉकी और हेम राज बुरी तरह से घायल हो गए। जोगिंदर कुमार और हेमराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रमनदीप ने अस्पताल में उपचार दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई सुखविंदर सिंह ने कहा बस चालक प्रेम लाल मौके से भाग गया है। आरोपी चालक को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version