Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग…आसपास खड़ी बाकी बसाें काे निकाला गया बाहर

तरनतारन : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के निर्वाचन क्षेत्र पट्टी में बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में बस पूरी तरह जल गई। डिपो और रोडवेज कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। पट्टी बस डिपो के महाप्रबंधक दारा सिंह ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। बस यमुनानगर से आई थी। शुरुआती जांच में बस में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है।

पट्टी रोडवेज बस डिपो के महाप्रबंधक ने बताया कि घटना देर रात की है। चालक कश्मीर सिंह इस बस को यमुनानगर लेकर गया था और राजपुरा होते हुए पट्टी बस स्टैंड पर लौटा था। चालक ने बस को पार्क कर दिया। 15 मिनट बाद अचानक बस से आग की लपटें उठने लगीं।

रोडवेज बस स्टैंड और डिपो कर्मचारियों ने जब यह देखा तो सभी एकत्र हो गए और बस पर पानी फेंकना शुरू कर दिया। आसपास खड़ी बाकी बसें वहां से निकल गईं। आग को बस के डीजल टैंक तक पहुंचने से रोकने के लिए टैंक पर लगातार पानी फेंका गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

Exit mobile version