Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट मंत्री Anmol Gagan Maan ने अभिपुर में मझोली-चंडीगढ़ सड़क वाया सिसवा के निर्माण का शुभारंभ किया

एसएएस नगर: नए चंडीगढ़ क्षेत्र के विकास में एक नया इतिहास रचते हुए, सड़क मार्ग से एक नया संपर्क मार्ग विकसित करते हुए, पंजाब के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले, निवेश प्रोत्साहन, आतिथ्य और श्रम मंत्री अनमोल गगन मान ने आज गांव अभिपुर में मझोली-चंडीगढ़ सड़क वाया सिसवा के निर्माण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मझोली-झीरा-लखनपुर वाया माजरीघाट से माजरा टी-प्वाइंट कुराली सिसवां वाया हरिपुर-मियांपुर चंगर-अभिपुर-पल्लनपुर सड़क को चौड़ा करने और नवीनीकरण परियोजना के पूरा होने से पंजाब को हिमाचल प्रदेश के लिए एक नई सड़क मिलेगी, जिससे दोनों राज्यों के बीच आर्थिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना की महत्ता बताते हुए मंत्री ने कहा कि इस परियोजना की कुल लंबाई 21.50 किलोमीटर है तथा इस पर 27 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उन्होंने कहा कि यह सड़क हिमाचल के उस हिस्से को छूती है जहां लखनपुर, झिरन और मझोली के बीच कई औद्योगिक इकाइयां हैं। भगवंत मान सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को धन के सुचारू प्रवाह में बाधाएं पैदा करने के बावजूद राज्य सरकार पंजाब के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि परिवहन की दृष्टि से या हिमाचल के कम व्यस्त क्षेत्रों में जाने के लिए, यह आगामी सड़क मार्ग अधिक लाभदायक होगा। इससे क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को और बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर एसडीएम खरड़ गुरमंदर सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता शिवप्रीत सिंह तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version