Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट मंत्री Barinder Kumar Goyal ने 1.89 करोड़ रुपये की विकास परियोजना का किया शुभारंभ

पंजाब डेस्क: कैबिनेट मंत्री बरिंदर कुमार गोयल ने 1.89 करोड़ रुपये की विकास परियोजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य का सर्वपक्षीय विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और मैं लहरा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।

यह खुलासा पंजाब के कैबिनेट मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने आज लहरा विधानसभा क्षेत्र में नहर के पुनर्निर्माण का नींव पत्थर रखते हुए किया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने लहरा हलके के विकास के लिए कभी कोई सार्थक कदम नहीं उठाए, जिसके कारण यहां के निवासी सुविधाओं के लिए तरसते रहे हैं, लेकिन अब पिछले तीन वर्षों से हलके में करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूरे जोश के साथ करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है तथा हर काम पूरी तरह पारदर्शी प्रणाली के तहत समग्र निगरानी में किया जा रहा है। आज श्री बरिंदर कुमार गोयल ने लहरा में नहर के पुनर्निर्माण की आधारशिला रखी, जिसके निर्माण कार्य पर 1.89 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

उन्होंने कहा कि पंजाब जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास निगम के अधिकारियों को इस परियोजना को निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। श्री गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है और जन कल्याण योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया जा रहा है।

Exit mobile version