Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैबिनेट मंत्री Dr. Baljit Kaur ने शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर पार्क का किया उद्घाटन

मलोट: पंजाब की कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शहीदी दिवस को यादगार बनाते हुए शहीद आजम भगत सिंह के नाम पर एक नए पार्क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पार्क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा ताकि लोग इसकी सुविधाओं का आनंद ले सकें।

डॉ. बलजीत कौर ने मलोट में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार को लेकर भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि नए पंजाब बजट में मलोट के लिए बड़ा फंड आरक्षित किया जाएगा। इससे अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

मलोट के विकास और लोगों के कल्याण के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा लोगों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करूंगी। मलोट के अधिकारों की रक्षा के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।”

Exit mobile version