Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बदायूं से अफीम सप्लाई करने ट्रेन से आया चंडीगढ़, 1.36 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार

चंडीगढ़: यूपी के जिला बदायूं से अफीम सप्लाई करने ट्रेन से चंडीगढ़ आए एक युवक को सैक्टर-31 थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान देव दत्त (29) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 36 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने उसके खिालाफ एनडीपीएस एक्ट-18 के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशानुसार डीएसपी साऊथ जसविन्द्र सिंह व एसएचओ-31 राम रत्न शर्मा की सुपरविजन में हल्लोमाजरा चौकी इंचार्ज गुरविन्द्र सिंह, एएसआई दिलबाग सिंह व अन्य पुलिस टीम रामदरबार फेज-2 में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जैसे ही पुलिस टीम रामदरबार के मस्जिद के पास पहुंची, तो एक शख्स रेलवे ट्रैक की तरफ से जंगल एरिया की ओर जा रहा था। पुलिस को अपने सामने देखकर उसने वापिस जाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम व पता बताया। उसके हाथ में एक बैग था। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 36 ग्राम अफीम बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस उसे सैक्टर-31 पुलिस स्टेशन ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया।

Exit mobile version