Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘साडे बज़ुर्ग साडा मान’ अभियान के तहत बुजुर्गों के लिए कैंप आयोजित: मंत्री Baljit Kaur

चंडीगढ़ : पंजाब में सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बुजुर्गों के कल्याण के लिए “साडे बज़ुर्ग साडा मान” अभियान के लिए विशेष शिविरों की एक श्रृंखला शुरू की है। यह विचार सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने व्यक्त किये। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि बुजुर्गों के कल्याण के लिए ‘साडे बज़ुर्ग साडा मान’ अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को फरीदकोट जिले से की गई थी।

इसी क्रम में मोगा, लुधियाना, मुक्तसर साहिब, फिरोजपुर, फाजिल्का, बठिंडा, मानसा, संगरूर, मालेरकोटला, बरनाला, पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर और तरनतारन में जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि 8 नवंबर को जालंधर, 10 नवंबर को एसबीएस नगर, 13 नवंबर को होशियारपुर, 15 नवंबर को कपूरथला, 17 नवंबर को एसएएस नगर, 20 नवंबर को पटियाला, 22 नवंबर को रूपनगर और 2 नवंबर को फतेहगढ़ साहिब में और शिविर आयोजित किए जाएंगे।

इन जिला-स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों के दौरान, बुजुर्ग नागरिकों को व्यापक वृद्धावस्था जांच, ईएनटी (कान, नाक और गला) जांच, आंखों की जांच, चश्मे का वितरण और आंखों की सर्जरी सहित मानार्थ सेवाएं प्राप्त होंगी। इन शिविरों के दौरान बुजुर्गों को मुफ्त दवाएँ भी प्रदान की जाएंगी। इस पहल में वरिष्ठ नागरिक कार्ड जारी करना और वृद्धावस्था पेंशन आवेदन भरने में सहायता भी शामिल है।

We are now on WhatsApp. Click to Join

Exit mobile version