Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

‘आप की सरकार-आप के द्वार’ के तहत 9 फरवरी को लगेगा कैंप : DC Ghanshyam Thori

अमृतसर: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ घर-घर तक बिना किसी रुकावट के पहुंचाने के प्रयास के तहत ‘आप की सरकार-आप के द्वार’ कैंप लगाए जा रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर लाभ उठा रहे हैं। यह कहना है डीसी घनशाम थोरी का। उन्होंने कहा कि वे स्वयं सभी कैंपों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को सब डिवीजन अमृतसर-1 के अंतर्गत आने वाले गांव सरकारी स्कूल जानियां, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल फॉर गल्र्स महा सिंह गेट शिवाला और सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में थोथी और जानियां के निवासियों के लिए कैंप लगाया जाएगा।


इसी तरह मॉल रोड, सब-डिवीजन अमृतसर-2 के तहत लोहारका कलां के सरकारी प्राथमिक स्कूल, महिमा के सरकारी स्कूल, वरपाल के बूथ और पंचायत घर के सरकारी स्कूल, सब-डिवीजन अजनाला के तहत मधु छंगा के सरकारी प्राथमिक स्कूल, मोहन भंडारी का सरकारी हाई स्कूल, गोरे नंगल का सरकारी हाई स्कूल, दयाल भारंग का सरकारी हाई स्कूल, सब डिवीजन बाबा बकाला और वड़ैच कैंप के तहत डेरा बाबा जयमल सिंह का सरकारी प्राथमिक स्कूल वड़ैच, करतारपुर और जमालपुर कैंप का सरकारी प्राथमिक स्कूल करतारपुर, गांव भिट्टे कैंप सरकारी प्राथमिक स्कूल, गांव थोथियां और बेदादपुर कैंप सरकारी प्राथमिक स्कूल थोथियां, सब-डिवीजन मजीठा के तहत फत्तुभीला कैंप सरकारी हाई स्कूल, कोटली ढोले शाह कैंप सरकारी मिडल स्कूल, जेठुनंगल कैंप सरकारी प्राथमिक स्कूल, गांव पंधेर और पंधेर खुर्द जोहल कैंप सरकारी हाई स्कूल पंढेर और सब डिविजन लोपोके के अंतर्गत राजासांसी वार्ड नंबर 5, 6 का कैंप सरकारी एलीमेंट्री स्कूल के सामने, बाबा बीर सिंह गुरु द्वारा राजासांसी, गांव ओठियां का कैंप, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल, गांव धारीवाल का कैंप, सरकारी मिडिल विद्यालय, ग्राम राणोवाली का शिविर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगेंगे।

Exit mobile version