Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Truck से टक्कर के बाद कार में लगी आग, Jalandhar के 5 युवक जले जिंदा

दसूहा: दसूहा के नजदीकी गांव उच्ची बस्सी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में 5 युवकों की जिंदा जलने से मौत हो गई। एक्सीडैंट के बाद कार में धमाका हुआ और फिर उसमें आग लग गई। हादसे के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर रोड साइड पर झाड़ियों में पलट गया। ड्राइवर को भी गंभीर चोटें आई हैं। लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला। सभी मृतक जालंधर के रहने वाले थे। इनकी पहचान ऋषभ मन्हास, इंद्रजीत कौंडल, राजू, अभि वासी भार्गव कैंप और अंकित कुमार वासी घास मंडी के रूप में हुई है।

जबकि ट्रक ड्राइवर सुशील कुमार को सिविल अस्पताल दसूहा और एक जख्मी को सिविल अस्पताल मुकेरियां में दाखिल करवाया गया है। हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह साथियों के साथ अपनी कार में सवार होकर मुकेरियां से दसूहा की ओर आ रहा था। जब वह गांव उच्ची बस्सी गांव के पास पहुंचा तो देखा कि जालंधर नंबर की गाड़ी से आग की लपटें निकल रही थी। उसके आने से करीब 1-2 मिनट पहले ही हादसा हुआ था। किसी तरह 5 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें 2 की मौत हो चुकी थी, 2 की सांस चल रही थी। एक अन्य खुद ही किसी तरह बाहर आ गया था।

उसे सबसे पहले अस्पताल भेजा गया। हालांकि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद पुलिस और एम्बुलैंस मौके पर पहुंची। मगर तब तक 2 अन्य भी दम तोड़ चुके थे। जब कुछ दूर आगे जाकर देखा तो एक ट्रक झाड़ियों में पलटा हुआ था। ड्राइवर भी उसी में फंसा था। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। कयास लगाए जा रहे हैं कि कार सीएनजी गैस पर चल रही थी जिसके कारण ब्लास्ट हुआ और कार ने आग पकड़ ली। दसूहा थाने के एस.एच.ओ. हर प्रेम सिंह का कहना है कि बारीकी से जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version