Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मामला देओल नगर के रहने वाले Baba Bookie काः पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी चलता है नेटवर्क

सवेरा ब्यूरो। जालंधर के देओल नगर के रहने वाले बाबा बुकी का नेटवर्क पंजाब के अलावा भी कई अन्य राज्यों में फैला हुआ है। बाबा पिछले कई सालों से बुक के धंधे में संलिप्त है। सूत्रों की माने तो आईपीएल के सीजन में तो बाबा शहर में दिखाई भी नहीं देता है।और फाइनल मैच के बाद ही उसे शहर में देखा जाता है।  दैनिक सवेरा ने प्रमुखता से खुलासा किया था कि बाबा के तार अमृतसर के मशहूर बुकी से जुडे हुए हैं। बता दें कि बाबा अमृतसर के इस बुकी की लाइन इस्तेमाल करता है।

गौरतलब है कि इस लाइन पर दिल्ली के कुछ पंटर भी काम करते हैं और इसी के चलते बाबा दिल्ली पुलिस के स्पैशल सैल के रडार पर भी है।बाबा पर कई एजैंसियों की नजरें बनी हुई हैं। सूत्र बताते हैं कि बाबा को बाबा सतश्रीअकाल के नाम से भा जाना जाता है।बाबा विवादों से दूर रहना पसंद करता है ताकि वह लाइमलाइट में न आ जाए।

जानाकारी है कि बाबा इतना शातिर है कि वह अपने नाम से सिम कार्ड भी इस्तेमाल नहीं करता और वह किसी गुरमीत नाम के सख्श का सिम कार्ड इस्तेमाल करता है जो कि बाबू लाभ सिंह नगर का रहने वाला है। बाबा को लेकर जल्द दैनिक सवेरा और कई बड़े खुलासे करेगा।

Exit mobile version