चंडीगढ़ः (सवेरा ब्यूरो)। जालंधर के दिलकुशा मार्कीट में डिफैंस की दवाइयां पहुंचने को लेकर दैनिक सवेरा ने प्रमुखता से खुलासे किए थे। पोल खुलने के बाद खेल के मास्टरमाइंड वी.के. ने डिफैंस की दवाइयों के स्टोक को कहीं और शिफ्ट कर दिया है ताकि उस पर किसी तरह की गाज न गिर सके। बता दें कि वी.के.जालंधर वेस्ट में स्थित अपने घर पर ही दवाइयों के स्टोक को रखवाता था और वीके के घर से ही से दिलकुशा मार्कीट में दवाइयों की सप्लाई की जाती थी दूसरी ओर इस खेल में शामिल दिलकुशा मार्कीट के दवा विक्रेताओं एस.ई., एस.एम, एस.डी., जेएमएल ने भी दवाइयों के स्टोक को अपनी दुकानों से हटा दिया है।
गौरतलब है कि दैनिक सवेरा द्वारा किए गए खुलासों के बाद ड्रग विभाग की टीम ने दिलकुशा मार्कीट में दबिश दी थी और दवा विक्रेताओं का स्टोक और रिकोर्ड चैक किया था। पूरे मामले को लेकर सेंट्रल एजैंसियां भी स्तर्क हो चुकी हैं और आने वाले समय में डिफैंस की दवाइयों में हुई धांधली को लेकर बडी कार्रवाई हो सकती है।