विज्ञापन

हलवाई व उसके बेटे पर हमला करने वाले 12 लोगों पर केस दर्ज, 1 गिरफ्तार

सोने की चैन, लॉकेट, मोबाईल फोन व नगदी छीनकर ले जाने वाले 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

फिरोजपुर : थाना छावनी फिरोजपुर की पुलिस ने मैन बाजार में हलवाई की दुकान करने वाले दुकानदार व उसके बेटे को मारपीट करके जख्मी करने, उनके पास से सोने की चैन, लॉकेट, मोबाईल फोन व नगदी छीनकर ले जाने वाले 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता अशोक शर्मा पुत्र चंद्र शेखर वासी मकान नंबर 32/33 गली नंबर 9 छावनी फिरोजपुर ने बताया कि वह हलवाई की दुकान मेन बाजार फिरोजपुर छावनी में कुछ दिन पहले दोपहर के समय बैठा था और उसका बेटा अभिषेक शर्मा उसके लिए खाना लेकर आया तो करीब 10-12 अज्ञात व्यक्ति सहित राड, तेजधार हथियार लेकर आए और डाका मारने की नियत से दुकान में घूसकर पीड़ित के बेटे से हाथापाई करने लगे और बोले की जो भी उनके पास है सब कुछ दे दो।

जब पीड़ित के बेटे ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने उसे मारपीट करके जख्मी कर दिया और उससे सोने के चीन, लॉकेट, 13 प्रो आई फोन व गल्ले में पड़ी करीब 6500 रुपए की नगदी छीनकर वहां से फरार हो गए। मामलें की जांच कर रहे पिपल सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी चावनी, यश, जति व अमित मिट्ठी सहित 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Latest News