बरनाला: बरनाला विधानसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन अकाली दल अ के नेता व ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष व उनके साथी आपस में भिड़ गए थे। इस संबंध में पुलिस ने ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष महेश लोटा सहित 5 कांग्रेसी वर्करों पर केस दर्ज किया है। बरनाला पुलिस को कुशलपाल सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी चंडीगढ़ ने ब्यान दर्ज करवाए कि मैं 20 नवम्बर से बरनाला शहर में हो रही उप चुनावों के सबंध में अपने रिश्तेदारी में भानजे लगते गोबिन्द सिंह संधू जोकि अकाली दल अ की तरफ से चुनाव लड़ रहे है उनकी दफतरी सहायता के लिए मैं वहां आया हुआ था। 20 नवम्बर को जब वोटिंग चल रही थी तो शाम सवा 5 बजे के करीब ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष महेश कुमार लोटा एल बी एस कालेज के समीप बूथ पर बैठकर लोगों को गुमराह कर रहा था व पैसे देकर वोट खरीद रहा था। इस संबंध में हमारे पार्टी के वर्कर उत्तम बांसल ने पुलिस को सूचना दी । हमें यह भी सूचना मिली कि वह किसी ओर व्यक्ति के माध्यम से अपनी दुकान पर पैसे दे रहा है।
वहां पर पुलिस ने महेश लोटा की दुकान पर चैकिंग की। दुकान में कोई भी पैसा नहीं मिला। चैकिंग करने के बाद पुलिस कर्मचारी चले गए। परंतु बाद में साढ़े 6 बजे के करीब महेश कुमार लोटा ने अपने दोस्त ईक्कू,बलदेव सिंह भुच्चर,लक्की पक्खो वासियान बरनाला व प्रदीप सिंह वासी कुरड़ को बुला लिया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार काला ढिल्लो भी अपने साथियों सहित वहां पर आ गया। महेश कुमार लोटा व उसके साथियों ने मुङो घेरकर जान से मारने की धमकियां देकर मेरी मारपीट शुरू कर दी व मेरे गले में पहनी चांदी की चैनी झपटकर खींच ली। मेरे साथियों ने उनसे छुड़वाकर मुङो सिविल अस्पताल बरनाला में भर्ती करवाया। पुलिस ने मुदई के ब्यानों के अधार पर ईक्कू,बलदेव सिंह भुच्चर,लक्की पक्खो वासियान बरनाला व प्रदीप सिंह वासी कुरड़ के विरूद्ध केस दर्ज करके अगली कार्यवाई शुरू कर दी।