Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IBT Overseas के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी दस्तावेज लगा वीजा अप्लाई का लगा आरोप, 7 लोगों का करियर शुरू होने से पहले खत्म

जालंधर: जालंधर की छोटी बारादरी में स्थित आईबीटी ओवरसीज ने युवती सहित सात लोगों का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया। इस शातिर ट्रैवल एजेंट के ने चंद पैसों के लालच में इन युवाओं की फाइल में फर्जी दस्तावेज लगा वीजा अप्लाई किया था जोकि एंबेसी की अन्य निगाह से बच नहीं सके। वही एंबेसी ने इस गोरख धंधे का पर्दाफाश करते हुए। युक्ति सहित सातों युवाओं को तिहाड़ जेल भेज दिया जबकि एंबेसी की शिकायत पर आईबीटी ओवरसीज के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। हालांकि दिल्ली पुलिस इन पर कार्रवाई करने आई तो शातिर ट्रैवल एजेंट ने जुगाड़ लगाकर किसी अन्य दफ्तर को सील करवा दिया।

वही इस पूरे मामले में नकली फंडिंग करने वाले की भी भूमिका सामने आ रही है यहां नकली फंडिंग करने वाला ग्राहकों बैंक के फर्जी फंड पेपर फर्जी एक्सपीरियंस कैरियर सर्टिफिकेट तक मुहैया करवाता है। पंजाब के सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रही है क्योंकि इनके जरिए अमेरिका वीजा अप्लाई करने वाला सात लोगों को न तो केवल तिहाड़ जेल में डाल दिया गया बल्कि विदेश जाने पर पाबंदी भी लगा दी गई । दिल्ली पुलिस ने बदनाम ट्रैवल जनता की सूची में शामिल इस ट्रैवल एजेंसी पर भी अमेरिकन अम्बेसी की शिकायत पर शिकंजा कसा है। दिल्ली पुलिस के चाणक्यपुरी थाना की मुकदमा नंबर 73, 74 को पढ़ने से सामने आया कि अमेरिकन एंबेसी के राजधानी नई दिल्ली स्थित दूतावास की लिखित शिकायत रिपोर्ट के आधार पर दर्ज की गई।

जिसमें आईबीटी ओवरसीज एजुकेशन के संचालक को आवेदकों को वीजा हासिल करने का प्रथम दृष्टत्या आरोपी बताया गया है। दिल्ली थाना पुलिस एंबेसी की शिकायत पर वीजा आवेदको करनाल( हरयाणा) निवासी स्पर्श मोहाली पंजाब, निवासी अकरम खान समाना पटियाला, कारणदीप सिंह शाहकोट जिला जालंधर, मोहित निवासी खडूर साहब तारनतारन, पंजाब निवासी सिमरनजीत सिंह तथा दसूहा होशियापुर, हरमंदीप कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो वही इनकी पूछताछ के दौरान एंबेसी की शिकायत पर पंजाब की ट्रैवल एजेंसी आईबीटी ओवरसीज एजुकेशन के संचालक हरप्रीत सिंह, हरविंदर, नेहा, प्रदीप के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 468, 471, 120,बी के तहत नामजद किया गया है।

एंबेसी बाबत जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक एंबेसी ने ट्रैवल एजेंसी पर भारतीय कानून कारवाई करने के बाद अमेरिका कानून के तहत भी कार्रवाई करते हुए ट्रैवल एजेंसी आईबीटी ओवरसीज एजुकेशन पर बैन लगा दिया है। साथ ही यह भी पता पता चला है कि इस एजेंसी के जरिए एप्लीकेशन लगाकर वीजा हासिल कर चुके दस्तावेजों की नए सिरे से जान शुरू कर दी है। फिलहाल अमेरिकन एंबेसी ऑफ़ दिल्ली पुलिस की कार्यवाही के बाद मामला काफी उछल रहा है, लेकिन फर्जीवाड़ा करने वाले ट्रैवल एजेंसीयों पर सख्त हो गई है। वहीं पंजाब सरकार की ओर से इस ट्रैवल एजेंसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है।

Exit mobile version