Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बठिंडा: भगता भाईका में अलग-अलग जगहों पर लूटपाट करने वालों पर केस दर्ज

बठिंडा (जोशी) : थाना दियालपुरा की पुलिस ने मंगलवार को भगता भाईका में एक जरनल स्टोर में डकैती करने वाले जहां लुटेरों की पहचान की। वहीं दूसरे दिन बुधवार को फिर लुटेरों ने गांव सिरिएवाला में एक दुकान से हजारों रु पये लूट लिए। थाना दयालपुरा की पुलिस ने भगता भाईका में दुकान में डकैती करने वाले भगता भाईका वासी मक्खन सिंह के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गौरतलब है कि मंगलवार को दो मोटरसाइकिल सवार भगता भाईका में विकास गोयल के जरनल स्टोर पर आए। इसी दौरान एक व्यक्ति दुकान के बाहर मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था, जबकि दूसरा दुकान में घुस गया। दुकान में घुसे लुटेरे ने पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से 70 हजार रु पये छीन लिए और मौके से फरार हो गए।

दयालपुरा थाने की पुलिस ने घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर लुटेरों में से एक की पहचान मक्खन सिंह के रूप में की है। सहायक थानेदार कश्मीर सिंह ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरे को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा मंगलवार को भगता भाईका में डकैती के बाद लुटेरों ने गांव सिरिएवाला में एक दुकानदार से हजारों रु पये लूट लिए।

पुलिस को दर्ज करवाए बयान में जैतो वासी गुरदयाल सिंह ने बताया कि वह गांव सिरिएवाला में कपड़े की दुकान चलाता है। इसी दौरान बब्बू सिंह व बूरा सिंह अपने अज्ञात साथी के साथ लूटपाट के इरादे से उनकी दुकान में घुस आए। पीड़ित ने बताया कि उन लोगों ने उससे हथियार का डर दिखाकर तीन हजार रु पये छीन लिए। थाना दयालपुरा के सहायक थानेदार सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है।

Exit mobile version