विज्ञापन

यूके में जालंधर के मास्टरमाइंड द्वारा किए जा रहे क्रेडिट कार्ड स्कैम का मामला, पार्सल खोलने से पहले की जाती थी वीडियो कॉल

चंडीगढ़: यूके में जालंधर से ऑपरेट किए जा रहे क्रेडिट कार्ड स्कैम में यूके में काम कर रहे गुर्गों तक पर विश्वाश नहीं किया जाता था इसलिए उनकी पूरी मूवमेंट को वीडियो कॉल के जरिए वॉच किया जाता था। बता दें कि क्रेडिट कार्ड स्कैम में इतनी मोटी रकम शामिल होती थी जो कि एक.

चंडीगढ़: यूके में जालंधर से ऑपरेट किए जा रहे क्रेडिट कार्ड स्कैम में यूके में काम कर रहे गुर्गों तक पर विश्वाश नहीं किया जाता था इसलिए उनकी पूरी मूवमेंट को वीडियो कॉल के जरिए वॉच किया जाता था। बता दें कि क्रेडिट कार्ड स्कैम में इतनी मोटी रकम शामिल होती थी जो कि एक बडा कारण है कि जालंधर से इस स्कैम को ऑपरेट कर रहे लोग अपने ही गुर्गो पर विश्वाश नहीं करते थे। जानकारी है कि जैसे ही गुर्गों के पास पार्सल डिलीवर होते थे तो उन्हें जालंधर में वीडियो कॉल के दौरान पार्सल खोलने होते थे और पार्सल में आया कैश भी वीडियो कॉल के दौरान ही गिना जाता था। यही नहीं जब एटीएम मशीन से कैश निकलवाया जाता था उस दौरान भी गुर्गों को वीडियो कॉल पर पहले कार्ड में मौजूद कैश मशीन पर शो कराना होता था उसके बाद ही कैश निकलवाया जाता था। कई सालों से चल रहे इस स्कैम में यूके से लेकर जालंधर तक कई लोगों ने चांदी कूटी है। रकम मोटी होने के चलते ही स्कैम की हर मूवमैंट वीडियो कॉल में रिकॉर्ड भी की जाती थी ताकि कैश इकट्ठा होने पर हिसाब लगाया जा सके कि किस गुर्गे के पास कितना कैश मौजूद था।यूके में चल रहे नैटवर्क में कितने गुर्गे थे इसका भी जल्द खुलासा किया जाएगा।वहीं मामले में जालंधर के विक्की और मोनू का भी नाम उभर कर आया था।इन दोनों का इस स्कैम से क्या लेना देना है यह जांच का विषय है।

Latest News