हिसार: हिसार में समाज को शर्मसार करने की घटना की सामने आई है जिसमें दो भू्रणों को जन्म से पहले मार दिया गया और दोनो भ्रूणो को आजाद नगर नहर के पर फैंक दिया गया। पुलिस के अनुसार दोनो भूण 15 से 20 सप्ताह के है. दोनो को पोस्टमार्टम के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल में पहुचा दिया गया है। जिसमें पता चलेगा कि ये भ्रूण मेल या फिमेल। आजाद नगर पुलिस ने कार्यवाही करके मुकदमा दर्ज किया है। आजाद नगर के थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पोस्ममार्टम कल करवाया जाएगा।