Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर लूटने वाले गैंग के 6 लोगों पर केस दर्ज, 4 गिरफ्तार

बठिंडा: 2 महिलाओं ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 1 व्यक्ति को पहले अपने जाल में फंसाया व उसकी नग्न अवस्था में विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। इसमें पुलिस ने छह लोगों पर केस दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बाबत व्यक्ति को ब्लैकमेल कर उससे 90 हजार रु पए भी वसूल कर लिए। मामले में कोतवाली पुलिस ने प्रभावित व्यक्ति के बयान पर छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाली पुलिस को दिए बयान में गौरखा राम वासी गांव जायड जिला बाडमेर राजस्थान ने बताया कि जसप्रीत कौर वासी रामपुरा फूल व रीना कौर वासी तलवंडी साबो ने उससे संपर्क किया व प्रेम जाल में फंसाने के बाद उसे बठिंडा में बुला लिया। इस दौरान उक्त दोनों महिलाओं के साथ हरसत कुमार वासी रामपुरा फूल, नवदीप सिंह वासी तलवंडी साबो, दिलबाग सिंह वासी कोटईशे खा बठिंडा व संजीव कुमार वासी बेगू सिरसा भी थे।

उक्त लोगों ने अपने जाल में फंसाकर उसे दो दिन पहले एक कमरे में ले गए जहां उसकी नग्न अवस्था में विडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल कर 60 हजार रु पए की मांग की। जब उसने नगदी नहीं होने की बात कही तो उन्होंने विडियों को सोशल मीडिया में वायरल करने के साथ पुलिस के पास उसके खिलाफ खिलाफ केस दर्ज करवाने की धमिकयां दे उसका एटीएम कार्ड लेकर उसमें से 90 हजार रु पए विभिन्न समय में निकाल लिए। इसके बाद वह फिर से पैसों की मांग करने लगे। इसके बाद गौरखा राम ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली पुलिस के पास की। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी रीना कौर, हरसत कुमार, नवदीप सिंह, दिलबाग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Exit mobile version