विज्ञापन

सरकारी बैंक का कैशियर लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार, जाँच में जुटी पुलिस

सरकारी बैंक का कैशियर लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया।

गुरदासपुर (अवतार सिंह): सरकारी बैंक का कैशियर लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया। मामला गुरदासपुर शहर के कादियां में रेलवे रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का है। जहाँ का कैशियर पर कुछ लोगों ने करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गया है।

वहीं, बैंक का कहना है कि कैशियर नौकरी छोड़कर फरार हो गया है, जबकि गांव में रहने वाले कैशियर के पिता का कहना है कि हमें उसकी धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उसे बेदखल कर दिया गया है। लोगों का कहना है कि कैशियर ने संभवतः जुए में पैसा उड़ा दिया। कैशियर की ठगी के शिकार लोगों का कहना है कि कैशियर लोगों से पैसे तो ले लेता था, लेकिन उनके खातों में जमा नहीं करता था।

घोटाले के शिकार रूही, कुलदीप कौर और राजेश कुमार के अनुसार, कैशियर तलजिंदर सिंह ने बैंक के कैशियर पर आरोप लगाएं है।

जब लोगों को मैसेज नहीं मिला और उन्होंने बैंक से संपर्क किया तो जवाब मिला कि उनके नाम पर एफडी कर दी गई है। जब शिकायतें अधिक आने लगीं तो जांच के बाद पता चला कि कैशियर पैसे तो ले रहा था, लेकिन खाते में जमा नहीं कर रहा था। कई गरीब लोग भी इस धोखाधड़ी का शिकार हुए और आज उन्होंने बैंक के बाहर खड़े होकर बैंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि हमें हमारी मेहनत की कमाई वापस दी जाए।

वहीं कैशियर के पिता बलदेव सिंह का कहना है कि उन्होंने खुद 32 साल तक नौकरी की है और पेंशन से अपना और अपनी पत्नी का भरण-पोषण कर रहे हैं। उन्हें अपने बेटे की धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही उनका उससे कोई संबंध है। पीड़ितों के अनुसार इस संबंध में एसएसपी बटाला के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Latest News