Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Chandigarh की Mayor Sarbjit Kaur ने वर्ष 2023 का Wall Calendar किया जारी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ मेयर सरबजीत कौर ने आज एमसीसी बिल्डिंग सेक्टर 17 चंडीगढ़ में वर्ष 2023 के लिए नगर निगम चंडीगढ़ का वॉल कैलेंडर जारी किया। महापौर ने कहा कि कैलेंडर के लेआउट डिजाइन को स्वच्छता की थीम के तहत तैयार किया गया है और इसे पूरे वर्ष के दौरान प्रत्येक महीने में विभिन्न घटनाओं और दिनों को प्रदर्शित करके “एक साल स्वच्छता के नाम” को समर्पित किया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों में प्रमुख रूप से अनूप गुप्ता, डिप्टी मेयर, जीएस सोढ़ी और ईशा कंबोज, संयुक्त आयुक्त, पार्षद और एमसीसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version