Chandigarh Mayor Election स्थगित, चुनाव अफसर ऐन मौके पर बीमार, कांग्रेस और आप पार्षदों का हंगामा

चुनाव को लेकर अभी तक कोई नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है।

चंडीगढ़ में आज नए मेयर का चुनाव होना था। लेकिन ऐन मौके पर आकर चुवाव को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव को रद करने के पीछे वजह चुनाव अधिकारी अनिल मसीह के बीमार हो जाने की बताई जा रही है। अब मेयर के चुनाव दोबारा फिर कब होंगे इसकी भी डेट अभी निर्धारित नहीं हो पाई है। मेयर का चुनाव एन मौके पर रद कर दिए जाने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षद भड़क उठे हैं।

नगर निगम चंडीगढ़ के बाहर तैनात की गई पुलिस फोर्स

 दोनों ही दलों के पार्षदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर निगम चंडीगढ़ के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी डिक्टेटरशिप से काम कर रही है। दोनों दलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान उपचुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने बौखलाहट में यह सबकुछ करवाया है।

आप और कांग्रेस संयुक्त रूप से लड़ने जा रहे थे

चंडीगढ़ में मेयर का चुनाव आप, कांग्रेस और बीजेपी के लिए बड़ा चुनाव होने वाला था क्योंकि यह पहली बार था जब आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे थे। कांग्रेस ने मामले को कोर्ट में ले जाने का ऐलान किया है। ऐन

फोन पर बताया बीमार हैंं, फिलहाल न आए दफ्तर

चंडीगढ़ में मेयर चुनाव के संचालन के संबंध में, एक नया परिपत्र सामने आया है जिसमें कहा गया है, “यह सूचित किया गया है कि अनिल मसीह के खराब स्वास्थ्य के बारे में एक टेलीफोन संदेश प्राप्त हुआ है, जिन्हें 18 जनवरी को होने वाली बैठक के लिए पीठासीन प्राधिकारी के रूप में नामित किया गया है। चंडीगढ़ नगर निगम (प्रक्रिया और संचालन) विनियम 1996 के विनियम 6(1) के साथ पठित 60 (ए) के तहत महापौर पद के लिए 24। उपरोक्त के मद्देनजर, अनुरोध है कि अगले आदेश तक एमसी कार्यालय न पहुंचें।

सांसद डा. संदीप पाठक ने कहा-निम्न स्तर की राजनीति कर रही भाजापा

डा. संदीप पाठक ने ट्वीट कर चुनाव स्थगित होने को लेकर बीजेपी पर तंज कहा है कि
अपनी अपरिहार्य हार को देखते हुए भाजपा ने चंडीगढ़ में अपनी गंदी चालें चलनी शुरू कर दी है। सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग शुरू कर दिया है।

अगर हमारे देश में इस तरह की चुनाव प्रणाली है तो यह बेहद हतोत्साहित करने वाली बात है। भाजपा सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर चंडीगढ़ में मेयर चुनाव टालने की पुरजोर कोशिश कर रही है। हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।

- विज्ञापन -

Latest News