इसी दौरान सरफिरे गाड़ी में सवार युवकों ने रुकने की बजाय उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान प्रदीप ने अपनी सूझबूझ से इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई। उसे गोली नहीं लगी। घटना सेक्टर 38 की है। जहाँ कुछ सरफिरे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा कार सवारों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी कर दी है। गोली थाना 39 और जिला क्राइम सेल के कर्मियों पर चलाई गई है। हालांकि इसमें किसी पुलिस वाले को गोली नहीं लगी है।
दरअसल 26 जनवरी के चलते सेक्टर 38 ए की ईडब्ल्यूएस कालोनी के बाहर थाना 39 के बीच कांस्टेबल प्रदीप ने नाकाबंदी कर रखी थी। तभी कार स्वरों ने एक शख्स को नीचे उतार दिया कांस्टेबल प्रदीप ने उसे दबोच लिया।
इसी दौरान अपने साथी को पकड़े जाता देख कर चालक वापस कार तेजी से चला कर कांस्टेबल के पास आया। जिला क्राइम सेल द्वारा जब कार चालक पकड़ा गया तो उसने अपनी कार से पिस्टल निकाल कर गोली चलाई जिसमें एक गोली उसने सीधा जिला क्राइम सेल के कांस्टेबल दीपक पर चलाई। तभी कांस्टेबल द्वारा अपना बचाव किया गया, इसी दौरान कार चालक अपने पकड़े गए साथी को लेकर फरार हो गए।