चंडीगढ़: महिला कर्मचारी का ड्यूटी के दौरान हाथ कटने के मामले को लेकर सफाई कर्मचारियों ने लगाया धरना

चंडीगढ़: महिला सफाई कर्मचारी का ड्यूटी पर हाथ कटने के मामले को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने ड्डू माजरा कॉलोनी के सामने धरना लगाया। उनका कहना है कि इस घटना के बाद कोई भी सीनियर अधिकारी न तो पीड़िता को देखने गया ना ही कोई मुआवजे का ऐलान हुआ है। नगर निगम की लापरवाही से.

चंडीगढ़: महिला सफाई कर्मचारी का ड्यूटी पर हाथ कटने के मामले को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने ड्डू माजरा कॉलोनी के सामने धरना लगाया। उनका कहना है कि इस घटना के बाद कोई भी सीनियर अधिकारी न तो पीड़िता को देखने गया ना ही कोई मुआवजे का ऐलान हुआ है। नगर निगम की लापरवाही से सफाई कर्मचारी रोशनी के साथ दुखद हादसा हुआ है. इस पर जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी के राष्ट्रीय संयोजक भगत राज दिसावर व चंडीगढ़ यूनिट के कन्वीनर राजकुमार जालान ने गहरा दुख व्यक्त किया । जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारी रोशनी के साथ है और नगर निगम की तरफ से ज्यादा से ज्यादा मुआवजा और नौकरी दिलाने के लिए संगठन संघर्षरत है। जस्टिस फॉर सफाई कर्मचारियों की यूनिट चंडीगढ़ में रोशनी के परिवार में एक को पक्की नौकरी और 20,00000 रुपए का मुआवजा देने की मांग कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News