Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

चंडीमंदिर कमांड अस्पताल द्वारा जेरिएट्रिक नर्सिंग पर अंतर-कमांड सतत नर्सिंग शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी को

चंडीगढ़: कमांड अस्पताल पश्चिमी कमान, चंडीमंदिर द्वारा भारत की वृद्ध आबादी की स्वास्थ्य संबंधित बढ़ती जरूरतों की दृष्टि से 18 फरवरी, 2025 (मंगलवार) को ‘वृद्धावस्था देखभाल संकल्प : चुनौतियां और मार्ग दर्शन’ पर एक अंतर-कमांड सतत नर्सिंग शिक्षा (सीएनई) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों को उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल के साथ नर्सों को अधिक प्रशिक्षित बनाना है।

सीएनई के दौरान जेरिएट्रिक सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. सजेश अशोकन का मुख्य भाषण होगा और इसमें देश भर से नर्सिंग दिग्गज, वरिष्ठ नर्सिंग विशेषज्ञ और नर्सिंग के छात्र शामिल होंगे। यह कार्यक्रम विशेषज्ञों को अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करने तथा प्रतिभागियों को सार्थक चर्चा और जानकारी साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा।

यह कार्यक्रम वृद्धावस्था की महत्वपूर्ण आर्थिक, स्वास्थ्य और सामाजिक चुनौतियों का समाधान करने और वृद्धों को सर्वोत्तम संभव देखभाल सुनिश्चित करने के प्रयासों का हिस्सा है । चंडीमंदिर कमांड अस्पताल का उद्देश्य नर्सों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को सशक्त बनाकर, बुजुर्गों और उनके परिवारों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालना है।

कार्यक्रम के पूर्व, एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें प्रतिभागियों ने निर्बलता, जराचिकित्सा निवारण और स्वस्थ वृद्धावस्था जैसे विषयों पर प्रविष्टियाँ दीं हैं । वृद्धावस्था देखभाल में नवीन विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रदर्शित करने वाले विजयी पोस्टर, कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शित किए जाएँगे।

Exit mobile version