Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना: तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब के दर्शन के लिए भोगपुर से बस रवाना

भोगपुर (पंकज) : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना’ के तहत बुधवार को भोगपुर बस स्टेशन से पवित्र धार्मिक स्थानों के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की एक बस रवाना की गई। पंजाब रोडवेज की इस बस से रवाना होने वाले तीर्थयात्री तलवंडी साबो और श्री अमृतसर साहिब के दर्शन करेंगे। बस आज रात तलवंडी साबो में रुकेगी और गुरुवार को वापस आएगी।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने धार्मिक स्थलों पर मुफ्त दर्शन कराने के उद्देश्य से 27 नवंबर से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ शुरू की है। यात्रा के दौरान आवास और भोजन पर होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इस योजना के तहत तीर्थयात्री श्री अमृतसर साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी जी, वृन्दावन धाम, माता वैष्णो देवी जी, माता चिंतपूर्णी जी, माता ज्वाला जी, वाराणसी, श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बाला जी धाम और ख्वाजा अजमेर शरीफ दरगाह के दर्शन करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से इस योजना पर 40 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

बस से पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए रवाना होने वाले तीर्थयात्रियों ने पंजाब सरकार की इस पहल की भरपूर सराहना की और कहा कि इस योजना के माध्यम से वे बिना कोई पैसा खर्च किए विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।

Exit mobile version