विज्ञापन

CIA ने मैडीकल नशा सप्लाई करने वाले तीन आरोपी किए क़ाबू, 1400 नशीले टीके व 1400 शीशी बरामद

सीआईए सरहिंद ने मैडीकल नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है

फतेहगढ़ साहिब: सीआईए सरहिंद ने मैडीकल नशा सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है, जोकि हरियाणा से खेप लाकर पंजाब के चार जिलों में सप्लाई करते थे। इनका किंगपिन अभी ढूंढा जा रहा है। आरोपियों की पहचान जसवंत सिंह डोगर गांव मुगल माजरी, मनप्रीत सिंह मनी गांव भगवंतपुरा रोपड़ और अंबाला शहर की प्रीतम विहार कालोनी निवासी अशोक कुमार राम के तौर पर हुई। इस बारे एसपीआई राकेश यादव ने बताया कि अशोक कुमार के पास से 1400 नशीले टीके बुप्रोनोर्फिन और 1400 शीशियां एवल की भी बरामद की है।

एसपी डी राकेश यादव ने बताया कि 25 जून को सीआईए सरहिंद की टीम ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी निवासी गांव सिंह भगवंतपुरा और जसवंत सिंह निवासी गांव मुगल माजरी थाना सिंह भगवंतपुरा जिला रूपनगर को 50 नशीले इंजेक्शन बुप्रोनोर्फिन और 50 शीशी एवल सहित गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था। पुलिस ने जांच दौरान यह पता चला कि वह यह नशे की खेप अंबाला हरियाणा के अशोक कुमार से लाए थे, जिसे फतेहगढ़ साहिब जिले और रूपनगर में सप्लाई करते थे, जिस पर अशोक कुमार को मामले में संलिप्त किया गया और उसे नशे के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।

अशोक कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले काफी समय से पंजाब के जिला मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला व रूपनगर में नशीले टीके व शीशियां सप्लाई कर रहा है तथा अशोक कुमार के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब के थाना मूलेपुर में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था तथा उसका केस फतेहगढ़ साहिब की अदालत में चल रहा है। मनप्रीत सिंह खिलाफ थाना कुराली में वर्ष 2019 में नशा तस्करी का केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड हासिल कर अशोक कुमार से पूछताछ की जा सकती है जिसके बाद इस मामले में और खुलासे होने संभावना है।

Latest News