जगराओं: शहर के कच्चा मलक रोड पर स्थित एनआरआई महिला के घर पर गोलियां चलाने वाले आरोपी को सीआईए स्टाफ की पुलिस ने 6 दिनों बाद पकड़ लिया। आरोपी की पहचान हरमहिताब सिंह उर्फ महिताब निवासी वार्ड नंबर 13 गढ़शकर रोड बालाचौर शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ के दौरान कई ऐसे खुलासे किए कि पुलिस अधिकारी भी हैरान थे। आरोपी ने पुलिस को बताया कि दोराहा के तरुण कुमार ने इटली में रह रहे मनी नामक युवक से सम्पर्क किया था और इटली से मनी ने उसके साथ सम्पर्क कर एनआरआई महिला को डराने के लिए उसके घर के बाहर गोलियां चलाने को कहा था।
इस दौरान उनमें 50 हजार रुपए में सौदा तय हो गया, जिसके चलते 15 हजार रुपए एडवांस के रूप में ऑनलाइन उसे भेज दिए जबकि बाकी के पैसे बाद में देने थे। इस मामले को लेकर एसएसपी नवनीत सिंह बैंस ने प्रैस वार्ता में बताया कि पिछले दिनों कच्चा मलक रोड पर एनआरआई महिला के घर पर किसी व्यक्ति ने गोलियां चलाई थी, उस मामले में पुलिस ने तरुण कुमार व एक अज्ञात व्यक्ति पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एनआरआई महिला की छोटी-बहन की अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपी ने गोलियां चलवाई है, जिसके बाद पुलिस के हाथ ऐसे कुछ सुराग मिले कि पुलिस गोलियां चलाने वाले आरोपी के पास पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अवैध पिस्तौल भी बरामद कर लिया, जिससे आरोपी ने गोलियां चलाई थी।