विज्ञापन

CIA स्टाफ ने चोरी की 10 मोटरसाइकिलों सहित तीन को किया गिरफ्तार

फरीदकोट: जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को काबू किया गया है। पुलिस ने उनसे चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में.

फरीदकोट: जिला पुलिस के सीआईए स्टाफ द्वारा सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में तीन व्यक्तियों को काबू किया गया है। पुलिस ने उनसे चोरी की 10 मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस संबंध में एसपी जसमीत सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में एएसआई जगसीर सिंह गांव मचाकी मल्ल सिंह के बस अड्डे पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव चक्क शेरे वाला निवासी वकील सिंह व कुलदीप सिंह उर्फ बग्गा तथा गांव कोहारवाला निवासी मेजर सिंह आपस में मिलकर जिले के विभिन्न शहरों से मोटरसाइकिल चुराकर बेचते हैं। सूचना के अनुसार वे अब भी गांव में चोरी की मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में हैं। इसके चलते उन्होंने दबिश देकर उक्त तीनों व्यक्तियों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित काबू किया। पूछताछ के बाद उक्त आरोपियों द्वारा चोरी की 8 और मोटरसाइकिल बरामद करवाई गईं। उन्होंने बताया कि आरोपी मेजर सिंह के खिलाफ पहले भी थाना सदर कोटकपूरा में एक केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि इन्हें रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी ताकि पता चल सके कि उन्होंने कहां-कहां से मोटरसाइकिल चुराई थी और आगे किन्हें बेचे थे।

Latest News