CIA Staff ने जालंधर में हेरोइन सप्लाई करने आए दो युवको को किया गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ ने दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से सीआईए स्टाफ ने 510 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गांव मानोचाहल तरनतारन और अजय सिंह उर्फ अजय निवासी गांव कुहाढका, तरनतारन के रूप में हुई है। डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने.

सीआईए स्टाफ ने दो युवकों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्ज़े से सीआईए स्टाफ ने 510 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों की पहचान शेर सिंह उर्फ शेरा निवासी गांव मानोचाहल तरनतारन और अजय सिंह उर्फ अजय निवासी गांव कुहाढका, तरनतारन के रूप में हुई है। डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की अगुवाई में सीआईए स्टाफ के प्रभारी अशोक कुमार ने थाना 8 में मुकदमा 225 एनडीपीएस एक्ट के तहत 06 सितंबर 2022 दर्ज किया था। जिसमें दो व्यक्ति लवप्रीत सिंह उर्फ़ लघु और विश्वास कुमार से 700 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि शेर सिंह और अजय सिंह दोनों नशीला पदार्थ सप्लाई के लिए उपलब्ध करवाते हैं। पुलिस ने तब से शेरा और अजय पर नजर रखी। दोनों जालंधर में हेरोइन सप्लाई करने आए तो इन्हें फोकल पॉइंट के पास काबू कर लिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

- विज्ञापन -

Latest News