Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

CIA स्टाफ जालंधर देहाती पुलिस ने बंदूक के बल पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य किए गिरफ्तार

जालंधर : सीनियर पुलिस कप्तान मुखविन्दर सिंह भुल्लर के दिशा-निर्देशानुसार समाज के बुरे तत्वों/नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए स्टाफ जालंधर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। इंस्पेक्टर पुष्प बाली प्रभारी सीआईए स्टाफ जालंधर-ग्रामीण और उप-निरीक्षक मनजीत सिंह प्रमुख पुलिस स्टेशन आदमपुर ने संयुक्त अभियान के दौरान हाईवे पर बंदूक के बल पर वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि 8 जनवरी की आधी रात को अंकुश राजा ने जालंधर पुलिस को सूचना दी कि वह अपने 2 साथियों के साथ कार में सवार होकर दरबार साहिब माथा टेकने जा रहे थे। इस दौरान जब वे जीटी रोड खुर्दपुर में जश्न ढाबा के पास पहुंचे तो करीब 5/6 युवकों ने उन्हें अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। जिसके बाद उन्होंने अपने हथियार निकाल लिये। उनके पास पिस्तौल थी, जिसके बल पर उन्होंने हमसे सोना, आई-फोन और अन्य सामान लूट लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

एसएसपी ने आगे बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि उदेसियां ​​पेट्रोल पंप जालंधर/होशियारपुर हाईवे पर विवेक चोड़ा से 5/6 युवकों ने मारपीट कर पिस्तौल के बल पर उनकी उसकी गाड़ी छीन ली और जालंधर की ओर भाग गए। जिसके बाद दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए 10 घंटे के अंदर ट्रेस करते हुए हाईवे लुटेरों के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

एसएसपी भुल्लर ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि अजय पाल सिंह उर्फ ​​अजय उर्फ ​​राजा अंबर सरिया, राहुल गिल, शतनाम सिंह उर्फ ​​शामू, शिवा, राहुल उर्फ ​​चूहा, सतिंदर सिंह उर्फ ​​सनी का गिरोह है और वे हाईवे पर लूटपाट करते हैं। आदमपुर थाने की घटना इन्हीं लोगों ने की है, जिन्हें मुकदमे में नामजद किया गया है। सूचना मिलने पर चोरी की गाड़ी बरीजा को करतारपुर/अमृतसर हाईवे से बरामद किया गया।

चार आरोपियों सतनाम सिंह उर्फ ​​शामू, सतिंदर सिंह उर्फ ​​सन्नी, शिवा और राहुल को जिला जालंधर-ग्रामीण पुलिस ने बीते दिन अमृतसर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी के दौरान सतनाम सिंह उर्फ ​​शामू के पास से .32 बोर की एक पिस्तौल मैगजीन और 02 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। राहुल उर्फ ​​चूहा के पास से एक मैगजीन .32 बोर एवं 02 कारतूस .32 बोर जिंदा बरामद किये गये। शिवा के पास से एक मैगजीन .32 बोर तथा 02 राउंड .32 बोर तथा सतेन्द्र सिंह उर्फ ​​सन्नी के पास से एक मैगजीन .32 बोर तथा 01 राउंड .32 बोर बरामद किया गया। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा और इनसे आगे और पूछताछ की जाएगी।

Exit mobile version