Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

शहरवासियों को जुलाई तक मिलेगा नहर का स्वच्छ पानी:आयुक्त नगर निगम

अमृतसर : विश्व बैंक के सहयोग से शहरवासियों को स्वच्छ नहरी पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वल्लाह में एक जल उपचार संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। यह प्लांट जुलाई तक पूरा हो जाएगा, जिससे शहरवासियों को नहर से स्वच्छ पेयजल मिलेगा।

इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर-कम-कमिश्नर नगर निगम घनशाम थोरी ने वल्लाह में बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कहा कि यह प्रोजेक्ट एलएंडटी कंपनी द्वारा क्रियान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट पर 665.32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत जुलाई 2021 में की गई थी और इस प्रोजेक्ट को तीन साल के अंदर पूरा किया जाना है।

थोरी ने कहा कि इस जल शोधन संयंत्र में 440 एमएलडी जल शोधन संयंत्र बनाने के अलावा 122 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी और 51 नए जलाशयों का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाइपलाइन बिछाने का 58 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 25 प्रतिशत जलाशय निर्माण कार्य चल रहा है और इसके अलावा जल उपचार संयंत्र का 50 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा हो चुका है।

Exit mobile version