Clashes Over Church Construction : संगरूर जिले के धांदरा गांव में चर्च की स्थापना को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई। ऐसे में दोनों गुटों की ओर से चले लाठी-डंडे आदि से कई लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के ईसाई लोगों का आरोप है कि कुछ लोग उन्हें जबरन चर्च जाने से रोक रहे हैं।
जबकि दूसरे गुट का आरोप है कि प्रशासन ने गांव में चर्च पर पाबंदी लगा रखी है, जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है। गांव वालों का कहना है कि 25 दिसंबर को साहिबजादों के शहीदी दिवस के दौरान भी उन्होंने गांव में चर्च रखा था। उस समय माहौल खराब था। उस समय गांव के लोगों और प्रशासन के बीच समझौता हुआ था कि जब तक गांव के लोग राजी नहीं होंगे, तब तक यह चर्च नहीं बनेगा। लेकिन कल रविवार को माहौल खराब करने के लिए जानबूझकर बकरियों के बाड़े में यह चर्च बनाया गया, जिसका हमने विरोध किया। हमने सिर्फ जाकर अनुरोध किया था कि प्रशासन के ध्यान में यह बात भी लाई जाए। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने हमारे साथ हाथापाई की।
थाना सदर धूरी के एसएचओ कर्मजीत सिंह ने बताया कि चर्च निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था। रविवार को घटना की सूचना मिलते ही वह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्ष शांत हो गए। अभी तक किसी ने अपना बयान दर्ज नहीं कराया है। बयान होने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।